


नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार सुबह माओवादियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED विस्फोट में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए। इस धमाके में सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी (SDOP) भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं। यह हादसा सुकमा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर कोंटा–एर्राबोर मार्ग पर डोंडरा और फंदीगुड़ा के बीच हुआ।
सूत्रों के अनुसार, रविवार रात को फंदीगुड़ा के पास एक क्रेशर प्लांट में माओवादियों ने हमला कर एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया था। मशीन के आसपास माओवादियों ने प्रेशर IED भी बिछा दी थी। इस घटना की जांच के लिए सोमवार सुबह पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही अधिकारी वाहन से उतरकर घटनास्थल की ओर बढ़े, तभी माओवादियों द्वारा लगाए गए IED में विस्फोट हो गया।