प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 57.11 करोड़ हो गई है और इन खातों में 2,74,033.34 करोड़ रुपए जमा है। यह जानकारी इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई। साथ ही बताया गया कि देश में 13.55 लाख बैंक मित्र पूरे देश में ब्रांचलैस बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वहीं, एक कार्यक्रम में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागाराजू ने कहा कि पूरे देश में जन धन खातों में अब औसत बैलेंस बढ़कर 4,815 रुपए हो गया है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना एक अहम पड़ाव साबित हुआ
वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सरकार चालू वित्त वर्ष में कुल 3.67 लाख करोड़ रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए ट्रांसफर करने की योजना बना रही है।
कार्यक्रम में उन्होंने आगे कहा कि भारत की वित्तीय समावेशन की यात्रा किसी चमत्कार से कम नहीं है। 2014 में लॉन्च हुई प्रधानमंत्री जन धन योजना एक अहम पड़ाव साबित हुआ है और इससे 57 करोड़ से अधिक लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़े हैं।
करीब 2.75 लाख करोड़ रुपए का बैलेंस
मौजूदा समय में जन धन खातों में करीब 2.75 लाख करोड़ रुपए का बैलेंस हैं, जिससे औसत बैलेंस करीब 4,815 रुपए निकलकर आता है। इन खातों में से 78.2 प्रतिशत ग्रामीण और अर्ध-सरकारी इलाकों में हैं, जिनमें महिलाओं की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत है।