


सरकार के द्वारा जहां हर घर नल व जल देने के दावे किए जा रहे हैं तो वहीं लोहाघाट के प्रेम नगर के लगभग 300 परिवारों के लिए पेयजल की एक भी योजना सरकार के द्वारा नहीं बनाई गई है। प्रेम नगर की बड़ी आबादी गाड़ गधेरो और नोलों से पेयजल ढोने को मजबूर है।लोगों ने कई बार शासन प्रशासन व ग्राम पंचायत से पेयजल योजना निर्माण की मांग की पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया ।
लोग पिछले 25 वर्षों से पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है ।अंदाजा लगाया जा सकता है इतनी बड़ी आबादी बिना पानी के कैसे जीवन यापन करती होगी। प्रेम नगर के आक्रोशित लोगों ने उर्बादत जोशी के नेतृत्व में शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पेयजल योजना निर्माण की मांग की।
लोगों ने कहा पॉलिटेक्निक गेट से लेकर पाटन पुल तक सड़क के दोनों और रहने वाले लगभग 300 परिवारों के लिए सरकार ने कोई भी पेयजल योजना नहीं बनाई । बिना पानी के बेबस जनता किसी तरह पर पानी का जुगाड़ कर रही है लोगों का अधिकतर समय पेयजल जुटाने में बीत जाता है। जबकि सरकार हर घर जल देने के दावे करती है और प्रेम नगर के लोगों के लिए बीते 25 सालों से एक भी योजना नहीं बनी जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है ।
लोगों ने शासन प्रशासन से जल्द योजना निर्माण की मांग की साथ ही चेतावनी दी है अगर प्रेम नगर के लिए जल्द योजना निर्माण नहीं किया गया तो प्रेम नगर की सैकड़ो की जनता आंदोलन के लिए मजबूर होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।कहा संबंधित विभागों के द्वारा उन्हें हर घर नल हर घर जल योजना से भी वंचित रखा गया। जबकि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक ,सरकारी कर्मी व अन्य लोग निवास करते हैं और प्रेम नगर लोहाघाट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है कुल मिलाकर प्रेम नगर की बड़ी आबादी बिना पानी के जीवन यापन कर रही है शासन प्रशासन मामले का संज्ञान लेना चाहिए।