


बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी के बयानों पर कुछ लोगों को हैरानी नहीं हो रही है। उनका कहना है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। वे ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्योंकि राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर प्रधानमंत्री को बधाई नहीं दी। इस ऑपरेशन से भारत की ताकत साफ़ दिखाई दी।
अमित मालवीय ने एक फोटो के साथ ट्वीट करते हुए यह बात कही। यह फोटो पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और राहुल गांधी की आधी-आधी फोटो को मिलाकर बनाई गई है। अमित मालवीय ने राहुल गांधी के सोमवार को किए गए ट्वीट के बाद यह सवाल किया है जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा की गई एक कथित टिप्पणी को लेकर कहा था कि यह ‘अपराध’ है और ‘पाप’ की श्रेणी में आता है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री को जवाब देना चाहिए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश को सच जानने का पूरा हक है।
अमित मालवीय ने अपने X पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी बार-बार पूछ रहे हैं कि हमारे कितने जेट विमान गिरे। DGMO की ब्रीफिंग में इसका जवाब पहले ही दिया जा चुका है। लेकिन, उन्होंने यह नहीं पूछा कि पाकिस्तान के कितने जेट विमान मार गिराए गए। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस पर हमला करके कितने विमानों को नष्ट कर दिया। अमित मालवीय ने कटाक्ष करते हुए पूछा, "राहुल गांधी का अगला कदम क्या होगा? क्या उन्हें पाकिस्तान का निशान-ए-पाकिस्तान मिलेगा?"