


MP में आंधी-बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं राजधानी भोपाल में कई इलाकों में बिजली गुल रही। वहीं मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को 35 से ज्यादा जिलों में बारिश जबकि 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भोपाल, इंदौर समेत 35 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 16 जिले ऐसे हैं, जहां आंधी की रफ्तार 60Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी हो सकती है।
राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, धार और रतलाम में आंधी और बारिश की संभावना है।
इसके अलावा राज्य के झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक आंधी चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के 8 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू का अलर्ट है।