बसपा को निपटाने का अखिलेश बना रहे प्लान, सपा की दलित पॉलिटिक्स से मायावती क्यों हो रहीं बेचैन?
सपा की आक्रामक दलित राजनीति ने बसपा प्रमुख मायावती को चिंतित कर दिया है. सपा, दलित नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करके और बसपा के बिखरते वोट बैंक को निशाना बनाकर अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में लगी है. रामजीलाल सुमन और इंद्रजीत सरोज जैसे मामलों ने इस राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को और तेज कर दिया है.
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 17 अप्रैल 2025
1452
0
...

उत्तर प्रदेश में दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही सियासी गोटियां सेट की जाने लगी है. बसपा प्रमुख मायावती अपने सियासी वजूद और अपने वोटों को बचाए रखने की चुनौती से जूझ रही. बसपा के बिखरते दलित वोटबैंक को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव साधकर अपनी सियासी नैया पार लगाना चाहते हैं. रामजीलाल के साथ खड़े होने का मामला हो या फिर इंद्रजीत सरोज के बयान, इसे सपा के दलित वोट जोड़ने के नजरिए से देखा जा रहा. सपा की दलित पॉलिटिक्स से मायावती बेचैन नजर आ रही हैं. ऐसे में मायावती दलित समाज के साथ मुस्लिमों को भी सपा से दूर रहने की नसीहत दे रही हैं.

दलितों को सपा से दूर रहने की नसीहत

बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर सपा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि विदित है कि अन्य पार्टियों की तरह सपा भी अपने दलित नेताओं को आगे करके तनाव और हिंसा का माहौल पैदा करने वाले बयान दिलवाए जा रहे हैं, जिस पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा. ये संक्रीण और स्वार्थ की राजनीति है. सपा भी दलितों के वोटों के स्वार्थ की खातिर किसी भी हद तक जा सकती है. दलितों के साथ-साथ ओबीसी और मुस्लिम समाज आदि को इनके किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आकर, इन्हें इस पार्टी की राजनीतिक हथकंडों के बचना चाहिए.

मायावती ने आगे कहा कि ऐसी पार्टियों से जुड़े अवसरवादी दलित नेताओं को दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय यदि वे अपने समाज के संतों, गुरुओं और महापुरुषों की अच्छाईयों एवं उनके संघर्ष के बारे में बताएं तो यह उचित होगा, जिनके कारण ये लोग किसी लायक बने हैं. इस तरह से मायावती ने दलित समाज को सपा के दलित नेताओं के बहकावे में आने से बचने की नसीहत दे रही हैं. साथ ही मुस्लिम और ओबीसी को भी सपा से दूर रहने की अपील कर रही हैं.

सपा की दलित सियासत से मायावती बेचैन?

2024 लोकसभा चुनाव में अखिलेश अपने पीडीए के दांव से 37 सीटें जीतने में कामयाब रहे. सपा ने पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वाली राजनीति से ही 2027 का चुनाव लड़ने का प्लान बनाया है. अखिलेश की नजर पीडीए राजनीति को और मजबूत करने की है, जिसके लिए उनकी नजर मायावती के वोटरों पर है. अखिलेश यादव दो तरह से इस मिशन में जुटे हैं. सपा में दलित समाज के नेताओं को तवज्जो दी जा रही है. अखिलेश अपने आस-पास अब यादव और मुस्लिम नेताओं कों रखने के बजाय दलित नेताओं को साथ लेकर चलते हैं. इसी कड़ी में सपा ने बसपा के पुराने नेता दद्दू प्रसाद को अपने साथ मिलाया है.

बसपा का घटता सियासी जनाधार

बसपा अपने सियासी इतिहात में सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. बसपा को वोट चुनाव दर चुनाव घटता जा रहा है. 2024 में बसपा का खाता नहीं खुला और 2022 में पार्टी को सिर्फ एक विधानसभा सीट पर ही जीत मिली थी. बसपा का सियासी ग्राफ गिरकर 9.39 फीसदी पर पहुंच गया है. बसपा के बिखरते दलित वोटबैंक पर सपा की नजर है और उसे जोड़ने के लिए अखिलेश हर एक दांव आजमा रहे हैं. अखिलेश यादव ने तो अपनी पार्टी का डीएनए तक बदलने का मन बना लिया है और यादव, पिछड़े, अल्पसंख्यक के सात दलित वोटबैंक को जोड़ना चाहते हैं ताकि बीजेपी को सत्ता की हैट्रिक लगाने से रोक सके.

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Ramakant Shukla
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- खेल बजट 3700 करोड़,यूपीए सरकार के खेल बजट से पांच गुना अधिक
चंडीगढ़ के एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में दायित्व संभालने पर, देश का खेल बजट 800 करोड़ था, और आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का खेल बजट 3700 करोड़ है, जोकि यूपीए सरकार के खेल बजट से लगभग पांच गुना अधिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश में खेल क्रांति लाने के लिए अपनी खेल- खिलाड़ी हित की नीतियों के माध्यम से वचनबद्धता दोहराई है
34 views • 39 minutes ago
Ramakant Shukla
गोवा के नाइट क्लब में भीषण हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट से 23 लोगों की मौत
उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से कम से कम 23 कर्मचारियों की मौत हो गई। गोवा पुलिस महानिदेशक ने बताया कि आग का कारण सिलेंडर ब्लास्ट था। DGP ने कहा, कम से कम 23 शव बरामद किए गए हैं। इनमें सभी नाइट क्लब के कर्मचारी शामिल थे
30 views • 2 hours ago
Richa Gupta
‘परीक्षा पे चर्चा 2026’: नौवां संस्करण जनवरी में, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
‘परीक्षा पे चर्चा’ 2026 का नौवां संस्करण जनवरी में आयोजित होगा। विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू।
67 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
धर्मेंद्र की याद में देओल परिवार का बड़ा ऐलान
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार और ‘ही-मैन’ कहलाने वाले धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका 90वां जन्मदिन 8 दिसंबर को मनाया जाना था। इस भावुक अवसर पर देओल परिवार ने अपने पिता को अनोखे तरीके से याद करने का फैसला किया है।
127 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
बहन-बेटियों के फोन में जरूर डालें ये ऐप, मुश्किल में मिलेगी मदद
112 इंडिया नाम का सरकारी इमरजेंसी ऐप हर किसी के फोन में जरूर इंस्टॉल होना चाहिए। यह महिलाओं और बच्चों के लिए खास तौर पर एक सुरक्षा ढाल की तरह काम कर सकता है।
86 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर नवंबर में बढ़ी : PMI
देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर में नवंबर में तेजी दर्ज की गई। नए व्यवसाय में तेजी और कीमतों में नरमी इसकी मुख्य वजह रही। बुधवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक अक्टूबर के 58.9 से बढ़कर नवंबर में 59.8 पर पहुंच गया।
85 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
फ्लाइट कैंसलेशन के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, यात्रियों को मिलेगी राहत
फ्लाइट कैंसलेशन से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। 6 दिसंबर 2025 से लागू इस फैसले के तहत 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
92 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
क्या है Flight Duty Time Limit? कैसे Indigo की सैकड़ों फ्लाइट्स जमीन पर रुक गईं
भारत के हवाई यात्रियों ने हाल ही में एक अनोखा दृश्य देखा, जब देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की सैकड़ों उड़ानें रद्द हो गईं या घंटों लेट हुईं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद सहित बड़े एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें और अफरा-तफरी देखने को मिली।
90 views • 19 hours ago
Richa Gupta
IndiGo संकट: एयरलाइंस के बढ़े किराए पर केंद्र की सख्ती, सभी रूट्स पर फेयर कैप लागू
इंडिगो संकट के चलते बढ़े एयर टिकट प्राइस पर केंद्र ने एक्शन लिया। अब सभी रूट्स पर फेयर कैप लागू होगा। मनमाना किराया रोकने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
76 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
मोदी-पुतिन की मुलाकात ने दिया ट्रंप और शी को कड़ा संदेश, नहीं चलेगी कोई मनमानी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की दो दिवसीय यात्रा कर वापस लौट गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा बयान दिया। दोनों देशों के कई ट्रेड डील हुई हैं। दोनों देशों के नेताओं के बीच कई कारोबारी मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
77 views • 20 hours ago
...

Uttar Pradesh

See all →
Sanjay Purohit
माघ मेला 2026: क्या है दंडी बाड़ा? कैसी है दंडी संन्यासियों की दुनिया
माघ मेला में दंडी बाड़ा का बड़ा महत्व माना जाता है। इस बार प्रयागराज के माघ मेला में दंडी संत-संन्यासियों से फिर मिलने का भक्तों को अवसर मिल सकता है। दंडी संन्यासी बनने के लिए कठोर नियमों का पालन करना पड़ता है।
94 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
रामलला को सर्दी से बचाने के लिए ओढ़ाई रेशमी रजाई; कान्हा को बुखार-जुकाम न हो, इसलिए सेंक रहे अंगीठी
उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए अयोध्या और मथुरा में भगवान को ठंड से बचाने के लिए इंतजाम किए गए है। कान्हा जी और रामलला को ठंड न लगे, इसलिए भोग, पहनावे और दर्शन व्यवस्था में बदलाव किए गए है। रामलला को रेशमी रजाई ओढ़ाई गई है और कान्हा को बुखार और जुमान न हो जाए। इसलिए वह अंगीठी सेंक रहे है।
120 views • 2025-12-04
Sanjay Purohit
ईसाई बनने वालों को अनुसूचित जाति से जुड़ी सुविधाएं बंद हों- इलाहाबाद हाई कोर्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने धर्मांतरण को लेकर अहम फैसला सुनाया है. हाई कोर्ट ने कल अपने एक फैसले में धर्मांतरण के बाद अनुसूचित जाति का दर्जा बनाए रखने को संविधान के साथ धोखाधड़ी के समान करार दिया. साथ ही कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया कि वह यह ध्यान रखे कि दूसरे धर्म में जाने वाले लोग अनुसूचित जाति से जुड़े फायदे न ले सकें.
154 views • 2025-12-03
Sanjay Purohit
प्रेमानंद महाराज को राजपाल यादव ने सुनाया कठिन मंत्र, खुद को बताया 'श्रीकृष्ण का मनसुखा'
बॉलीवुड के सेलेब्स भी प्रेमानंद जी महाराज के बड़े भक्त हैं। कई सारे नामी लोग उनकी शरण में पहले ही जा चुके हैं। महाराज जी के दर्शन करने के लिए कोई न कोई वहां पहुंचता रहता है। अब कॉमेडी के सरताज राजपाल यादव वृंदावन पहुंचे हैं और उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया है।
142 views • 2025-12-02
Ramakant Shukla
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत,बिजली बिल के ब्याज पर 100% छूट
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक चलने वाले विशेष अभियान में बिजली बिल के ब्याज पर 100% छूट दी जाएगी। इसके साथ ही मूलधन पर भी भारी छूट का प्रावधान रखा गया है। यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं (2 किलोवाट तक) और कमर्शियल उपभोक्ताओं (1 किलोवाट तक) के लिए लागू होगी।
197 views • 2025-11-28
Ramakant Shukla
अब यूपी के इस शहर का बदला जाएगा नाम, CM योगी आदित्यनाथ ने मंच से किया ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गाजियाबाद में भगवान पार्श्वनाथ जी की मूर्ति स्थापना और मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि जिस स्थान पर भगवान महावीर का महापरिनिर्वाण हुआ था, उस फाजिल नगर का नाम बदलकर पावा नगरी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके नामकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है।
108 views • 2025-11-27
Sanjay Purohit
प्रयागराज की दुल्हन ने तोड़ दी परंपरा, खुद निकाली अपनी बारात और बग्घी पर झूमते-नाचते पहुंची दूल्हे के घर
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के कीडगंज इलाके में एक अनोखी और दिल छू लेने वाली शादी देखने को मिली, जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है। आमतौर पर दूल्हा अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है, लेकिन यहां नजारा बिल्कुल अलग था।
200 views • 2025-11-26
Sanjay Purohit
अयोध्या में PM मोदी का होगा भव्य स्वागत, 5000 महिलाए उतारेंगी आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर पर 190 फीट ऊंची धर्म ध्वजा फहराएंगे. अभिजीत मुहूर्त में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सीएम योगी और मोहन भागवत भी शामिल होंगे.
106 views • 2025-11-24
Sanjay Purohit
बांके बिहारी के भक्तों के लिए बड़ी खबर, सीढ़िया चढ़ने और जगमोहन में दर्शन करने पर रोक लगाई
बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन के लिए उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त उच्चाधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष ने पुजारियों की तरफ से नियमों का पालन न करने के बाद जगमोहन में सीढ़ियां चढ़ने या दर्शन करने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
162 views • 2025-11-22
Sanjay Purohit
कलश यात्रा के साथ आज से रामनगरी में शुरू होगा ध्वजारोहण महोत्सव
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी आज से एक और भव्य, आध्यात्मिक और गौरवशाली उत्सव की साक्षी बनने जा रही है। कलश यात्रा के साथ बृहस्पतिवार से ध्वजारोहण महोत्सव का शंखनाद होगा। ध्वजारोहण के अनुष्ठान का शुभारंभ 21 से होगा।
179 views • 2025-11-20
...

Politics

See all →
Sanjay Purohit
कौन बनेगा बीजेपी अध्यक्ष, जल्द होने वाली है घोषणा?
संसद परिसर में बुधवार को बीजेपी के शीर्ष नेताओं की लगातार बैठकों ने पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर अटकलों को और तेज कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद कार्यालय में हुई इन बैठकों में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष मौजूद थे।
135 views • 2025-12-04
Sanjay Purohit
क्या राहुल की राय से बिगड़ रही चुनाव आयोग की छवि? नामचीन हस्तियों की नसीहत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों की निंदा करते हुए हाल ही में कुछ जानी-मानी हस्तियों ने एक खुला पत्र लिखा है।
194 views • 2025-11-20
Sanjay Purohit
बिहार में जीत से पहले जश्न में डूबे NDA और BJP के कार्यकर्ता
बिहार में 14 तारीख को विधानसभा चुनाव के नतीजें आने हैं। इन नतीजों से पहले राजधानी पटना में जश्न का माहौल बनने लगा है। दरअसल एग्जिट पोल के नतीजों में NDA की जीत और बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना जताई गई है।
204 views • 2025-11-12
Sanjay Purohit
कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि, किसानों को हर महीने 3 हजार, 7 एक्सप्रेस वे, मुफ्त बिजली, इलाज, पक्के मकान- NDA का संकल्प पत्र जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आज अपना साझा घोषणापत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में पटना के होटल मौर्या में सुबह साढ़े 9 बजे इस 'संकल्प पत्र' को जारी किया गया। घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ गठबंधन के सहयोगी नेता चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे।
238 views • 2025-10-31
Sanjay Purohit
बिहार में चुनावी बहार
चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दो दशक में पहली बार इतनी कम अवधि तथा दो चरणों में मतदान छह व ग्यारह नवंबर को होगा और मतगणना चौदह नवंबर को होगी। विवादों के केंद्र में रही चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर पर विपक्ष की राजनीति राजग गठबंधन को चुनौती देगी।
310 views • 2025-10-13
Sanjay Purohit
अमित शाह से बार-बार क्यों मिल रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव?
पिछले दो माह में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अमित शाह से पांच मुलाकातों ने सियासी हलचल तेज कर दी है। जानकारों के अनुसार शाह प्रदेश सरकार के कामकाज पर कड़ी नजर रख रहे हैं। मुलाकातों को राजनीतिक मार्गदर्शन और सत्ता में अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति से जोड़ा जा रहा है।
364 views • 2025-10-10
Sanjay Purohit
मायावती की शक्ति प्रदर्शन रैली, BSP को कम बैक कराने की रणनीति
BSP सुप्रीमो मायावती 9 अक्टूबर को लखनऊ में एक बड़ी रैली करने जा रही हैं। बहुजन आंदोलन के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि का, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे मायावती की राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन रैली के तौर पर देखा जा रहा है।
400 views • 2025-10-07
Sanjay Purohit
भाजपा में पहली बार महिला अध्यक्ष की ताजपोशी जल्द
भारतीय जनता पार्टी में जल्द ही इतिहास रचने की तैयारी है, क्योंकि पार्टी पहली बार किसी महिला नेता को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बिठाने जा रही है। 2020 से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में जेपी नड्डा की मौजूदगी रही है, जिनका कार्यकाल लोकसभा चुनाव 2024 तक बढ़ा दिया गया था।
306 views • 2025-10-04
Sanjay Purohit
कैसे चमकेगी नेता पुत्रों की राजनीति? भाजपा में बड़े पद मिलने पर रोक
भाजपा संगठन ने मध्य प्रदेश में परिवारवाद पर नकेल कसते हुए साफ संकेत दिया कि पार्टी में 'एक परिवार, एक पद' का नियम सख्ती से लागू होगा। इसके तहत नेता पुत्रों से इस्तीफे भी ले लिए गए हैं।
495 views • 2025-09-13
Sanjay Purohit
क्या ट्रैक बदल रही बीजेपी की सियासत
मोदी सरकार ने जीएसटी में सुधार का ऐलान किया है, जिससे कई चीजें सस्ती होंगी। सरकार का यह फैसला आर्थिक सुधार की दिशा में है। माना जा रहा है कि सरकार अब असल मुद्दों पर ध्यान दे रही है। 2024 के चुनाव में उम्मीद के मुताबिक सफलता न मिलने के बाद यह बदलाव आया है।
458 views • 2025-09-09
...