केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आज होगा सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का समापन
विक्रमोत्सव अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य पर दिल्ली में महानाट्य के महामंचन के समापन अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।


Richa Gupta
Created AT: 14 अप्रैल 2025
65
0

विक्रमोत्सव अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य पर दिल्ली में महानाट्य के महामंचन के समापन अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
मध्यप्रदेश के व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया गया
उल्लेखनीय है कि सांस्कृतिक अभ्युदय से समृद्धि पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश के थीम पर गत 12 अप्रैल से विक्रम संवत के प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य के महानाट्य का 3 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। 14 अप्रैल को भी महानाट्य का मंचन माधवदास पार्क लाल किला दिल्ली में शाम 7 बजे से 9 बजे तक होगा। इस अवसर पर आर्ष भारत, मध्यप्रदेश में पर्यटन तथा मध्यप्रदेश के व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया गया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम