


मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 साल बाद फिर विदिशा लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा करने जा रहे हैं। उनकी यह यात्रा 25 मई से शुरु होने जा रही है। इस दौरान वह केंद्र सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को जोड़ने काम करेंगे।
प्रतिदिन 25 किलोमीटर चलेंगे शिवराज
शिवराज सिंह चौहान अपने लोकसभा क्षेत्र विदिशा में रोज 25 किलोमीटर पैदल चलेंगे। इससे वह स्थानीय ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में चर्चा करेंगे। साथ ही उन्हें जमीनी फीडबैक भी मिलेगा। शिवराज सिंह चौहान पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को लोगों तक पहुंचाने और केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराएंगे। यात्रा के बाद शिवराज सिंह चौहान गांव में रात्रि विश्राम करेंगे।
विदिशा के बाद दूसरे लोकसभा में जाएंगे शिवराज
ये पदयात्रा लगातार चलेगी। जिसकी शुरुआत विदिशा संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं से निकलेगी। विदिशा में यात्रा खत्म होने के बाद शिवराज सिंह चौहान दूसरी संसदीय सीटों पर यात्रा करेंगे। इस दौरान वह युवाओं, महिलाओं सहित अलग-अलग वर्गों से संवाद करके योजानओं की जानकारी देंगे।