


कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना ही टी20 सीरीज के पहले मैच में उतरी टीम इंडिया ने पहले ओवर से ही इंग्लैंड को दबाव में रखा। भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को बैटिंग, बॉलिंग के अलावा फील्डिंग के मोर्चे पर भी पस्त किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
मंधाना ने T20I में लगाया पहला शतक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड ने खिलाड़ी टी20 सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा। ये उनके T20I करियर की पहली शतकीय पारी है। इस पारी के साथ स्मृति मंधाना ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मंधाना ने 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही तेज रन बनाए और इंग्लैंड के हर एक गेंदबाज की क्लास लगाई। उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छुआ। इसके बाद स्मृति मंधाना ने और और तेज गति से रन बनाए और 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जड़े।
मंधाना T20I में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं
इसी के साथ स्मृति मंधाना T20I में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले ये कारनामा हरमनप्रीत कौर ने किया था। तब हरमनप्रीत कौर ने अपनी शतकीय पारी में 15 बांउंड्री लगाई थीं, लेकिन मंधाना 17 बाउंड्री के साथ उन्हें पीछे छोड़ दिया। स्मृति मंधाना ने इस मैच में कुल 62 गेंदों का सामना किया और 180.64 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए।
मंधाना ने इस पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज की इस पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी के चलते भारतीय टीम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाने में कामयाब रही। मंधाना के अलावा हरलीन देओल ने भी एक विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 23 गेंदों पर 186.95 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे।