


सूबे के उच्च हिमालई क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही,सिक्ख धर्म स्थल श्री हेमकुंड साहिब सहित चिनाप वैली, एरा टॉप, वैली ऑफ फ्लावर्स सहित नीति घाटी, द्रोणागिरी वैली में बर्फबारी की खबर,साढ़े 15हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब धाम की है ये ताजा तस्वीरें, जहां श्रद्धालु श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब जी के दर्शनों के साथ साथ बर्फबारी का भी आनंद उठा रहे हैं,धाम में कुछ इंच किहल्की बर्फबारी से धाम में ठंडक बढ़ी है
चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही,सिक्ख धर्म स्थल श्री हेमकुंड साहिब सहित चिनाप वैली, एरा टॉप, वैली ऑफ फ्लावर्स सहित नीति घाटी, द्रोणागिरी वैली में बर्फबारी हुई श्रद्धालु श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब जी के दर्शनों के साथ साथ बर्फबारी का भी आनंद उठा रहे हैं गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन कमेटी के सीनियर मैनेजर सरदार सेवा सिंह ने बताया कि धाम में आज भी कुछ इंच किएहल्की बर्फबारी हुई है जिसके चलते धाम में ठंडक बढ़ी है
गुरुद्वारा परिसर के सामने की सप्त श्रृंग चोटियों में भी बर्फबारी हुई है लेकिन यात्रा सुगमता के साथ जारी है, रविवार करीब 2200श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे हैं,बर्फबारी के दुर्लभ प्राकृतिक दृश्यों के बीच आस्था और श्रद्धा भाव लिए गुरु महाराज जी के दरबार में हाजिरी लगाने संगत पहुंच रहे हैं