


IPL2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई को हराकर पंजाब की टीम फाइनल में पहुंच गई है। मुंबई ने पंजाब के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था, वहीं पंजाब की टीम ने इस लक्ष्य को 6 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
IPL 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक इतिहास रच दिया।
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 सीजन में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। सूर्या ने एक सीजन में बतौर नॉन-ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
सूर्यकुमार यादव ने 2025 के IPL में 691 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है, जो अब तक किसी भी नॉन-ओपनर बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में बनाया गया सबसे ज्यादा रन है। आपको बता दें कि, इससे पहले यह रिकॉर्ड 2016 में AB डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 687 रन बनाए थे