ट्रंप की ‘टैरिफ राजनीति’ पर अमेरिकी सीनेट की चोट — रिपब्लिकन भी हुए बागी
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापारिक नीति को तगड़ा झटका लगा है। अमेरिकी सीनेट ने 51–47 मतों से उस प्रस्ताव को पारित कर दिया, जिसके तहत ट्रंप द्वारा घोषित वैश्विक आयात शुल्क (ग्लोबल टैरिफ) को रद्द करने की मांग की गई थी। यह निर्णय ट्रंप प्रशासन के लिए दोहरी चुनौती लेकर आया, क्योंकि चार रिपब्लिकन सांसदों ने भी पार्टी लाइन तोड़कर डेमोक्रेट्स के साथ मतदान किया।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 31 अक्टूबर 2025
99
0
...

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापारिक नीति को तगड़ा झटका लगा है। अमेरिकी सीनेट ने 51–47 मतों से उस प्रस्ताव को पारित कर दिया, जिसके तहत ट्रंप द्वारा घोषित वैश्विक आयात शुल्क (ग्लोबल टैरिफ) को रद्द करने की मांग की गई थी। यह निर्णय ट्रंप प्रशासन के लिए दोहरी चुनौती लेकर आया, क्योंकि चार रिपब्लिकन सांसदों ने भी पार्टी लाइन तोड़कर डेमोक्रेट्स के साथ मतदान किया। यह कदम न केवल अमेरिकी राजनीति में मतभेदों को उजागर करता है, बल्कि आने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले आर्थिक मोर्चे पर ट्रंप की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करता है।

दरअसल, ट्रंप ने इस वर्ष अप्रैल में “नेशनल इमरजेंसी” का हवाला देते हुए विश्व के सभी देशों से आने वाले आयात पर न्यूनतम 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिसे उन्होंने “रिप्रोस्रोकल टैरिफ” बताया। उनका तर्क था कि इससे अमेरिकी उद्योगों को सुरक्षा मिलेगी, परंतु इसका उल्टा असर दिखाई दिया — घरेलू बाजार में वस्तुओं की कीमतें बढ़ीं, उपभोक्ता असंतुष्ट हुए और कृषि क्षेत्र पर भी इसका भार पड़ा। यही कारण रहा कि सीनेट में उनके अपने दल के कुछ सदस्य भी इस नीति के विरोध में उतर आए।

आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटनाक्रम ने वैश्विक व्यापार के भविष्य पर गहरी छाया डाल दी है। अमेरिका की यह आंतरिक राजनीतिक दरार संकेत देती है कि संरक्षणवादी नीतियां अब टिकाऊ नहीं रहीं। भारत और अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए यह स्थिति अवसर भी है और चेतावनी भी — अवसर इसलिए कि अमेरिका का बाजार खुलने की संभावना बढ़ी है, और चेतावनी इसलिए कि विश्व व्यापार संतुलन में नया अस्थिर दौर शुरू हो चुका है। ट्रंप की ‘टैरिफ पॉलिसी’ अब खुद अमेरिकी व्यवस्था में असहमति का प्रतीक बन चुकी है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग में नया अध्याय: 10 साल की रणनीतिक योजना पर हस्ताक्षर
भारत और अमेरिका ने कुआलालंपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ की बैठक के दौरान दोनों देशों के रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए 10 साल की योजना पर हस्ताक्षर किए। यह हस्ताक्षर आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान हुआ। यह घटना ऐसे समय हुई है जब भारत, अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने, रिश्ते बेहतर करने और रूस के साथ पुराने संबंध बनाए रखने के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है।
38 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
ट्रंप की ‘टैरिफ राजनीति’ पर अमेरिकी सीनेट की चोट — रिपब्लिकन भी हुए बागी
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापारिक नीति को तगड़ा झटका लगा है। अमेरिकी सीनेट ने 51–47 मतों से उस प्रस्ताव को पारित कर दिया, जिसके तहत ट्रंप द्वारा घोषित वैश्विक आयात शुल्क (ग्लोबल टैरिफ) को रद्द करने की मांग की गई थी। यह निर्णय ट्रंप प्रशासन के लिए दोहरी चुनौती लेकर आया, क्योंकि चार रिपब्लिकन सांसदों ने भी पार्टी लाइन तोड़कर डेमोक्रेट्स के साथ मतदान किया।
99 views • 2025-10-31
Sanjay Purohit
ट्रंप का नया धमाका: 30 साल बाद फिर परमाणु विस्फोट की तैयारी !
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उनका देश तीन दशकों में पहली बार परमाणु हथियारों का परीक्षण फिर से शुरू कर सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह परीक्षण रूस और चीन के ‘‘समान स्तर'' पर किया जाएगा।
63 views • 2025-10-30
Sanjay Purohit
भारत पर बंकरों से मिसाइल बरसाने की तैयारी कर रहा चीन, पैंगोंग झील के पास सैटेलाइट तस्वीरों में दिखे ठिकाने
गार काउंटी वाली साइट की लोकेशन को लेकर वॉर जोन की रिपोर्ट में एक बड़ा दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पहला बंकर गार काउंटी में स्थित है, जबकि दूसरा पैंगोंग झील के पूर्वी छोर के पास है।
73 views • 2025-10-30
Sanjay Purohit
भारत ने ताजिकिस्तान एयरबेस छोड़ा तो दोस्त रूस को मिल गया बड़ा गिफ्ट, अमेरिका के उडे होश
एक ओर भारत लगातार अफगानिस्तान के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने में लगा है। इसी बीच ताजिकिस्तान में एयरबेस पर कब्जा छोड़कर मास्टरस्ट्रोक चल दिया। इससे दोस्त रूस को जहां सौगात मिल गई, दूसरी अमेरिका को झटका लगा है।
124 views • 2025-10-30
Sanjay Purohit
बगराम एयरबेस: शक्ति-संतुलन की धुरी और भारत की रणनीतिक सजगता
अफगानिस्तान की पर्वत-शृंखलाओं के बीच बसा बगराम एयरबेस आज केवल एक सैन्य ठिकाना नहीं, बल्कि बदलती वैश्विक राजनीति का प्रतीक बन चुका है। कभी अमेरिकी फाइटर जेट्स की गर्जना से गूंजने वाला यह अड्डा अब शक्ति-संतुलन, कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव के अदृश्य खेल का केंद्र है।
121 views • 2025-10-30
Sanjay Purohit
30 अक्टूबर का काला इतिहास! जब आसमान से बरसी मौत
30 अक्टूबर की तारीख विमानन इतिहास में एक भयावह दिन के रूप में दर्ज है। अलग-अलग वर्षों में इसी तारीख को दुनिया ने छह दर्दनाक विमान दुर्घटनाएं देखीं जिनमें सैकड़ों यात्रियों और क्रू सदस्यों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इन हादसों की वजहें तकनीकी खराबी, पायलट की भूल या खराब मौसम थीं।
77 views • 2025-10-30
Sanjay Purohit
लाहौर फिर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित, AQI 500 पार !
लाहौर में सोमवार को खतरनाक स्मॉग छा गया, जिससे AQI 312 और कुछ क्षेत्रों में 500 से पार पहुंच गया। शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित स्थान बन गया है। प्रदूषण के पीछे वाहन, औद्योगिक कचरा और पराली जलाने को जिम्मेदार माना जा रहा है।
172 views • 2025-10-28
Sanjay Purohit
भूकंप के झटकों से हिली नेपाल की धरती
पूर्वी नेपाल के कोशी प्रांत के संखुवासभा जिले में मंगलवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने बताया कि इससे किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है।
140 views • 2025-10-28
Ramakant Shukla
बिना डिग्री वाले अब नहीं बना पाएंगे सोशल मीडिया पर रील
हाल ही में चीन की सरकार ने रील बनाने वाले लोगों के लिए नया नियम जारी किया है। इस तरह के नियम की जरूरत हर देश में महसूस की जा सकती है।
171 views • 2025-10-27
...