


पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ मई के अंत से मेंबर्स को बड़ी सुविधा देने के लिए तैयार है. खास बात ये है कि पहले ATM से पीएफ निकासी की चर्चा हो रही थी, लेकिन संगठन की ओर से बताया गया है कि एटीएम ही नहीं, यूपीआई के जरिए भी PF के पैसों की निकासी की जा सकेगी. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
एक लाख तक की रकम ATM-UPI से निकाल सकेंगे
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सिफारिश को मंजूरी दे दी है. मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने इस संबंध में बड़ा अपडेट शेयर किया है और कहा है कि EPFO मेंबर्स इस साल मई या जून के अंत तक UPI और ATM के माध्यम से पीएफ का पैसा निकालने में सक्षम होंगे. वे सीधे UPI पर अपने PF खाते की शेष राशि देखने में सक्षम होंगे और पात्र होने की स्थिति में 1 लाख रुपये तक की निकासी कर सकेंगे, इसके साथ ही उन्हें अपने पसंदीदा बैंक में पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने की भी सुविधा होगी.