


भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली सोशल मीडिया पर बहुत ही कम एक्टिव रहते हैं। हालांकि वो एक पोस्ट का 12 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली है। वहीं वनडे के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या इस मामले में विराट से पीछे हैं।
जहां एक तरफ विराट कोहली एक पोस्ट का 12 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक पोस्ट से 1.5 करोड़ रुपए कमाते हैं। भारत में सिर्फ दो ही क्रिकेटर्स हैं जिनके एक पोस्ट का चार्ज करोड़ों रुपए है। लिस्ट में तीसरे स्थान पर धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा है। रोहित शर्मा एक पोस्ट से 76 लाख रुपए कमाते हैं जबकि हार्दिक पंड्या 65 लाख रुपए चार्ज करते है। रोहित और हार्दिक के फैंस काफी ज्यादा है। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना है। सुरेश रैना को एक पोस्ट के लिए 34 लाख मिलते हैं।
जब आरसीबी ने आईपीएल 2025 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था तब सोशल मीडिया पर विराट कोहली के नाम का भूचाल आ गया था। यही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी की विराट कोहली के साथ की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी दबदबा बनाया हुआ है।