


इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले के लगातार नये-नये राज सामने आ रहे हैं. मेघालय और इंदौर की पुलिस मिलकर इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद सोनम रघुवंशी 25 मई 2025 को इंदौर आई थी. यहां वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ एक किराए के कमरे में ठहरी.
पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी की शादी के तुरंत बाद ही उसे मौत के घाट उतारने का प्लान तैयार हो चुका था और यह प्लान किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी सोनम ने ही राज कुशवाहा के साथ मिलकर बनाया था. साजिश के तहत यह कपल शिलॉन्ग पहुंचा था.
21 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद इस कपल ने 22 मई को चेरापूंजी में जाकर एक होमस्टे लिया. कपल के साथ ही हत्याकांड में संलिप्त अन्य आरोपियों ने भी वहां पर होमस्टे लिया, लेकिन इस बात की बिल्कुल भी भनक राजा रघुवंशी को नहीं थी.
हत्या के बाद इंदौर में राज के पास गई सोनम
मेघालय पुलिस की मानें तो प्लान के तहत तीन आरोपियों ने राजा को पकड़ा और विक्की नाम के एक आरोपी ने इसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. राजा को मौत के घाट उतारने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में यह सबकुछ कैद हो गया. इसके बाद सोनम इंदौर पहुंची, जहां उसने राज कुशवाहा से संपर्क किया. इसके बाद सोनम उत्तर प्रदेश पहुंची.