


उत्तराखंड में बीते दो दिनों से पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने आज यानी की शनिवार को भी पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ हिस्सों में आज तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
हवाओं के साथ गरज-चमक के बीच बारिश हो सकती है
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इन इलाकों में कई दौर की झोंकेदार हवाओं के साथ गरज-चमक के बीच बारिश हो सकती है। वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में भी तेज गर्जना के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में यह राहत की बारिश अब मुसीबत का कारण बनती दिख रही है।
अलर्ट मोड पर प्रशासन
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को जरूरी सतर्कता बरतने और मौसम की जानकारी लेकर ही सफर करने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह अस्थिर मौसम प्रणाली 12 अप्रैल तक सक्रिय रह सकती है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 13 अप्रैल से प्रदेशभर में मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है।