आंध्रप्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 की मौत
आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी के दौरान भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो गई। जिनमें 8 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। वहीं, 25 से अधिक घायलों का इलाज जारी है।
Ramakant Shukla
Created AT: 01 नवंबर 2025
98
0
आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी के दौरान भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो गई। जिनमें 8 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। वहीं, 25 से अधिक घायलों का इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, भारी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की होने से मंदिर परिसर की रेलिंग टूट गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। प्रशासन को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की गहन जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम