भोपाल में बनेगी मध्य प्रदेश की पहली 10 लेन सड़क, बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास
भोपाल में मध्य प्रदेश की पहली 10 लेन सड़क बनाने की तैयारी शुरू। इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक दबाव कम होगा और शहर को बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर लाभ मिलेगा।
Richa Gupta
Created AT: 2 hours ago
59
0
राजधानी भोपाल में बनने वाली मध्य प्रदेश की पहली 10-लेन सड़क के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI अब शहर के सॉलिड वेस्ट का इस्तेमाल करेगा। ये प्रोजेक्ट न सिर्फ ट्रैफिक को आसान बनाएगा, बल्कि कचरे के पहाड़ को भी खत्म करने में मदद करेगा।
भोपाल के रत्नागिरी से आश्रम चौराहे तक 16 किलोमीटर से ज्यादा लंबी ये 10-लेन सड़क बनेगी। पूरा प्रोजेक्ट 836.91 करोड़ रुपये का है। टेंडर राजस्थान की एक निजी कंपनी ने जीता है। सबसे खास बात – NHAI ने भोपाल नगर निगम से 10 लाख मैट्रिक टन सूटेबल सॉलिड वेस्ट मांगा है। इसका इस्तेमाल रोड में गैप फिलिंग और साइड फिलिंग के लिए होगा। आदमपुर खंती में 3 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा पुराना लिगेसी वेस्ट पड़ा है। NHAI का कहना है कि जैसे ही ट्री कटिंग की परमिशन मिलेगी, प्रोजेक्ट का काम शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम