टेलीविजन जगत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 को उसका विजेता मिल गया है। गौरव खन्ना ने इस सीज़न का खिताब अपने नाम किया, जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। प्रणीत मोरे तीसरे, तान्या मित्तल चौथे और अमाल मलिक पाँचवें स्थान पर रहे। फिनाले में कई सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की, जिनमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और करण कुंद्रा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इनके अलावा भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। ध्यान देने वाली बात यह है कि फिनाले से एक दिन पहले, उन्हें लॉरेन्स गैंग की ओर से धमकी भरा कॉल मिला था।
कॉलर ने चेतावनी दी थी कि यदि पवन सिंह, सलमान खान के साथ बिग बॉस 19 के मंच पर दिखाई दिए, तो उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं करने दिया जाएगा। बावजूद इसके, पवन सिंह कार्यक्रम में पहुंचे और सलमान खान के साथ मंच पर डांस भी किया।बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त को हुई थी और हमेशा की तरह इस बार भी शो की मेजबानी सलमान खान ने की।
सलमान खान हुए भावुक
फिनाले के दौरान सलमान खान ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को याद किया। शो में धर्मेंद्र के पुराने वीडियो क्लिप्स दिखाए गए, जिन्हें देखकर सलमान भावुक हो उठे और उनकी आँखों से आँसू निकल आए।