


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में बिहार के लिए दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन प्रोजेक्ट्स पर कुल ₹7616 करोड़ का निवेश होगा।
बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के लिए मोकामा-मुंगेर हाईवे को मंजूरी
कैबिनेट ने बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के अंतर्गत मोकामा-मुंगेर फोर-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण को मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM) पर बनाया जाएगा।
लंबाई: 82.400 किलोमीटर
निवेश: ₹4447.38 करोड़
इस हाईवे के बन जाने से बिहार के उत्तर और दक्षिण हिस्सों के बीच तेज और सुगम यातायात सुनिश्चित होगा।
भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन डबल होगी
कैबिनेट ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली 177 किलोमीटर लंबी भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट सिंगल रेलवे लाइन को डबल करने की भी स्वीकृति दी है।
निवेश: ₹3169 करोड़