


बीती रात पाकिस्तान की कायराना करतूत के बाद भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। इसके बाद लंबे समय के लिए सीमा से लगते कई इलाकों में पूरी तरह से ब्लैक आउट किया गया था। ब्लैकआउट्स का यह दौर आने वाले दिनों में कई जगहों पर लंबा चल सकता है। ऐसे में जरूरी है कि हमारे पास कुछ ऐसे गैजेट्स हों, जिनका इस्तेमाल कर हम ब्लैकआउट के दौरान कर सकें। आज हम इसी तरह के गैजेट्स के बारे में बात करेंगे। इनका इस्तेमाल करके आप ब्लैकआउट के दौरान अंधेरे में रहते हुए भी अपने कई काम आसानी से कर पाएंगे और यह आपके बहुत काम आएंगे।
सोलर चार्जिंग लैंप या USB बल्ब
ब्लैक आउट के दौरान एक छोटा सोलर चार्जिंग लैंप काफी काम का साबित हो सकता है। जिस समय आपके आस-पास हर तरफ अंधेरा हो और आप अपने घर की लाइट भी जला न सकें, उस समय एक छोटा सोलर चार्जिंग लैंप घर में जरूर होना चाहिए। इसकी मदद से आप रौशनी को कम या ज्यादा लेवल पर चला सकते हैं। इससे ब्लैकआउट के दौरान घर में छोटे-मोटे काम कर पाना संभव हो सकता है। इस लैंप को पहले लेवल की रौशनी पर रखते हुए जरूरी काम कर पाना संभव हो सकता है।
पॉकेट वाई-फाई
ब्लैकआउट के दौरान लंबे पावर कट में आपके घर का वाई-फाई किसी काम का नहीं रहेगा। ऐसे में अपने साथ एक पॉकेट वाई-फाई जरूर रखें। इसके दो फायदे होंगे। एक दो घर के सभी लोग एक वाई-फाई का इस्तेमाल करके इंटरनेट से जुड़े रह सकेंगे। दूसरा वाई-फाई पर होने के दौरानफोन की बैटरी कम खर्च होती है। ऐसे में आप अपने मुख्य फोन की बैटरी को सेव करते हुए इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे।
पॉकेट FM और इयरफोन
आपात स्थिति या ब्लैकआउट के दौरान सही-सही जानकारी पाने का सबसे भरोसेपंद साधन रेडियो या एफएम होता है। ऐसे में घर में एक पॉकेट एफएम और इयरफोन रखना काम आ सकता है। इससे आपको सीधे सरकार की ओर से जरूरी जानकारी मिल पाएगी। साथ ही इयरफोन का इस्तेमाल कर आप बिना किसी शोर के यह सारी जानकारी ले सकेंगे। इस तरह ब्लैकआउट की स्थिति में एक पॉकेट रेडियो जरूरी जानकारी पाने का साधन बन सकता है।
रिचार्जेबल मिनी फैन
ब्लैकआउट के दौरान सो पाना काफी मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर ब्लैकआउट लंबा चलने वाला हो, तो अपने घर में एक रिचार्जेबल मिनी फैन काम का साबित हो सकता है। इससे जब तक ब्लैकआउट खत्म नहीं होता तब तक आपको गर्मी में परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो उन्हें भी इससे काफी राहत मिलेगी।