


भारत में एक बार फिर कोविंड-19 के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा और गुजरात से नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में लगभग 100 मामले सामने आए तो गुजरात में 15 नए केस देखने को मिले.
मुंबई, चेन्नई, गुरुग्राम और अहमदाबाद जैसे शहरों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मई में अब तक मुंबई में कोविड-19 के 95 मामले सामने आए हैं, जो कि जनवरी से महाराष्ट्र के कुल 106 मामलों की तुलना में एक बड़ा इजाफा है. कम से कम 16 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और मरीजों को केईएम अस्पताल से सेवन हिल्स अस्पताल में ट्रांसफर किया जा रहा है.
हरियाणा से तीन मामले आए सामने
हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम से दो और फरीदाबाद से एक मामला सामने आया है. गुरुग्राम में हाल ही में मुंबई से लौटी 31 साल की महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 62 साल का एक शख्स भी संक्रमित पाया गया है,
.वहीं, फरीदाबाद में पल्ला क्षेत्र के सेहतपुर निवासी 28 साल के सिक्योरिटी गार्ड कोविड संक्रमित पाया गया. पिछले कई दिनों से बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित होने के बाद वह इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल गया था. वहां कोविड जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई.
गुजरात के अहमदाबाद में 15 मामले सामने आए. इन मरीजों में कोरोना का जेएन.1 वैरिएंट मिला. इन सभी मरीजों का इलाज चल रहा है. ये वैरिएंट ओमिक्रॉन की तरह ही है, जो पहली बार अगस्त 2023 में पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, सभी मरीज धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.
तमिलनाडु में 12 नए मामले
तमिलनाडु में भी हाल ही में मामलों में वृद्धि देखी गई है, पुडुचेरी में 12 नए मामले सामने आए हैं. चेन्नई में, डॉक्टरों का कहना है कि शुरू में इन्फ्लूएंजा के कारण होने वाले बुखार में कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण तेजी से हो रहे हैं. कर्नाटक में कई मामले बढ़े हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 के 16 सक्रिय मामले सामने आए हैं.
देश की अन्य जगहों का हाल
इसी तरह ओडिशा में भी एक नया मामला मिला है और फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है. केरल में अब तक 182 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में 5 नए मामले मिले हैं.