जोधपुर से एक ऐसी वैज्ञानिक खोज सामने आई है, जो भविष्य में कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज का रास्ता बदल सकती है। IIT' जोधपुर की टीम ने सेल यानी हमारी कोशिकाओं के 'सेंट्रोसोम' नाम के छोटे लेकिन बेहद जरूरी हिस्से का राज खोल दिया है।
कंट्रोल सेंटर होता है सेंट्रोसोम
जरा सोचिए, जैसे किसी शहर में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए सिग्नल और कंट्रोल रूम होते हैं, वैसे ही हमारी हर कोशिका में सेंट्रोसोम नाम का एक मिशन कंट्रोल सेंटर होता है। यही तय करता है कि सेल कब और कैसे बंटेगा। यानी यही तय करता है कि कौन सा सेल शरीर के कौन से हिस्से में जाएगा और किस सेल से जुड़ेगा।
बनाए जा रहे नए कंपाउंड्स
रिपोर्ट में कहा गया कि लेकिन जब ये सिस्टम गड़बड़ा जाता है तो वही कोशिका कैंसर जैसी बीमारियों की जड़ बन जाती है। असोसिएट प्रफेसर डॉ. प्रियंका सिंह और उनकी टीम ने पाया कि PLK4 नाम का प्रोटीन इस प्रक्रिया का ऑन-ऑफ स्विच है। डॉक्टर का कहना है कि ऐसे नए कंपाउंड्स भी बनाए जा रहे हैं जो कैंसर की बढ़त को रोक सकते हैं।