छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा,मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन, 6 की मौत, कई घायल
बिलासपुर में भीषण रेल हादसा हो गया। यहां एक MEMU पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। यह हादसा बिलासपुर स्टेशन के पास शाम करीब 4 बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में 6 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
Ramakant Shukla
Created AT: 04 नवंबर 2025
123
0
बिलासपुर में भीषण रेल हादसा हो गया। यहां एक MEMU पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। यह हादसा बिलासपुर स्टेशन के पास शाम करीब 4 बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में 6 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। कई यात्री कोच के अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें गैस कटर की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है, और फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अधिकारियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम