


विक्की कौशल की 'छावा' ने होली के दिन एक बार फिर तगड़ी दहाड़ लगाई है। ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी इस फिल्म ने शुक्रवार को फिर से चौंकाया है, क्योंकि एक ओर जहां जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'द डिप्लोमैट' रिलीज हुई है, वहीं होली और रमजान के कारण लोगों की व्यस्तता के बावजूद फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 'छावा' के कारोबार में 61% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी 'छावा' का बजट 130 करोड़ रुपये है। जबकि इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 29 दिनों में 546.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। इसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन में इसने 534.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह बजट के मुकाबले देश में 'छावा' ने 320.58% का मुनाफा कमाया है।
'छावा' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'छावा' अब एक महीने पुरानी हो चुकी है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जोर कम नहीं हो रहा है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने 29 दिनों में करीब 89 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। जबकि देश और विदेश मिलाकर अब तक कुल 742 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है।