


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्म वर्षगांठ पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राष्ट्र की उन्नति और उत्थान हेतु समर्पित आपका ओजस्वी व्यक्तित्व सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का अमर स्रोत है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो और आपके नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर अपनी गरिमा को और भी उच्च शिखर तक पहुंचाए।
भाजपा प्रदेश ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं
खंडेलवाल ने X पोस्ट करते हुए लिखा कि नए भारत’ के शिल्पकार, ‘विकसित भारत’ के दूरदर्शी पथप्रदर्शक और करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! आपके नेतृत्व में भारत ने न केवल अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई, बल्कि देशवासियों के बीच एकता, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की नई चेतना भी जगाई। आपकी दूरदर्शिता, कर्मठता और समाज के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
जन-जन के प्रिय नेता और भारत माता के सच्चे सेवक, आपने अपने जीवन से त्याग, राष्ट्रनिष्ठा और सेवा के नए मानदंड स्थापित किए हैं। आपका प्रत्येक कदम भारत के उज्ज्वल भविष्य की ओर मार्ग प्रशस्त करता है। बाबा महाकाल की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो। आपके समर्पण से ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो और भारत विश्व गुरु के रूप में अग्रसर रहे, यही प्रार्थना है।