


मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सहकारिता से जुड़ा अनुभव शेयर किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मौके पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।
मैं जुड़कर भी दूर रहा....
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि मैं सहकारिता से जुड़ा भी रहा और दूर भी रहा। सीएम ने कहा, मैंने सस्ते मकान देने के लिए सहकारिता समिति बनाने का प्रस्ताव रखा। अधिकारियों ने कहा, हाउसिंग सोसायटी का रजिस्ट्रेशन बंद है। जब मेरा धैर्य खत्म हुआ, तो संगठन मंत्री शालीग्राम तोमर जी से शिकायत की।
उन्होंने कहा, मंत्री जी स्कूटर पर बैठाकर मुझे विभाग ले गए और अधिकारियों को डांटा। इसके बाद शाम तक रजिस्ट्रेशन हो गया। उस दिन मुझे पता चला कि यह सहकारिता है मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पहली बार अलग से सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया, जिसकी जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी गई।