मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद केंद्र सरकार की एडवाइजरी के आधार पर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को खांसी या सर्दी-जुकाम की कोई भी सिरप या दवा देने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध सोमवार से लागू कर दिया गया है।
छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप के सेवन से अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। जांच में सामने आया कि कफ सिरप में जहरीला रसायन पाया गया। इसके बाद राज्य सरकार ने उस सिरप की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी। मध्यप्रदेश के बैतूल और राजस्थान से भी बच्चों की मौत के मामले सामने आए हैं।
केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद फैसला
इन घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की थी। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने भी इस पर तत्काल कार्रवाई की। राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी बच्चे को कफ सिरप न दी जाए।