


भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रिंकू सिंह और मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की सगाई लखनऊ में आठ जून को होगी। जबकि शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज से होगी। इसमें क्रिकेट के सितारे, फिल्म जगत की हस्तियों और उद्योगपतियों का जमवाड़ा रहेगा। सगाई में उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर और केकेआर के खिलाड़ी शामिल होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशिक्षक गौतम गंभीर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, अभिषेक नायर सहित क्रिकेटर सितारे को भी न्योता दिया है। सगाई की तारीख तय होते ही रिंकू सिंह के परिजनों ने खरीदारी शुरू कर दी है।
सगाई में रिंकू सिंह स्टाइलिश कोट-पैंट पहनेंगे। यह कपड़े सेंटर प्वाइंट स्थित एक नामचीन दर्जी ने सिले हैं। दुल्हन के लिए शगुन के तौर पर बड़े शोरूम से आभूषण भी खरीदे जा रहे हैं। साड़ियां भी खरीदी गई हैं। सगाई से पहले शनिवार को रिंकू सिंह कैंची धाम में आशीर्वाद भी लेने गए हैं। उनके परिवार में सगाई और शादी को लेकर तैयारियां चल रही हैं।