चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक की मंगोली ग्राम सभा के धरमघर क्षेत्र में प्रशासन की नाक के नीचे अज्ञात रसूखदार लोगों के द्वारा रातों-रात जेसीबी लगाकर जंगलों को काफी नुकसान पहुचाया गया है तथा बड़े भूभाग में अतिक्रमण किया गया ताकि वहां पर आलीशान मकान व रिजॉर्ट बनाया जा सके। मामले को क्षेत्र की महिला पूजा बोहरा के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमुखता से उठाया गया जिसके बाद मामला मीडिया में आया मामले का जिला अधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वन विभाग को मामले की जांच के आदेश दिए गए है डीएम के निर्देश पर रेंजर लोहाघाट नारायण दत्त पांडे के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहा टीम को बड़ी संख्या में अतिक्रमण मिला। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ग्रामीणों ने वन विभाग से अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग की है।
मामले में भैसज संघ संघ के पूर्व अध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद बोरा, पूजा बोरा, सरपंच कोयाटी,बलवंत सिंह ,ग्राम प्रधान कोयाटी,प्रेम सिंह, सरपंच मंगोली नरेश सिंह, पूर्व सरपंच राम सिंह व ग्रामीणों ने मामले में गहरी नाराजगी जताई है। कहा कुछ लोगों के द्वारा बिना अनुमति के वन पंचायत की भूमि में रातों-रात जेसीबी चला कर अतिक्रमण किया गया है तथा छोटे बाज के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया गया ग्रामीणों ने कहा अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है कहा यह भूमि कोयाटी व मंगोली ग्राम पंचायत मे आती कहा घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है ग्रामीण अतिक्रमण को लेकर सतर्क रहेंगे। वही लोहाघाट रेंजर नारायण दत्त पांडे ने बताया मामले का संज्ञान में आते ही टीम को मौके पर भेजा गया तथा कल भी उनके द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है उन्होंने कहा विभाग मामले को काफी गंभीरता से ले रहा है जिन लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है उनका पता लगाया जा रहा है उन्होंने कहा विभाग मामले में सख्त कार्रवाई करेगा तथा मामले में एसडीएम विभाग को पत्र लिखा जा रहा है तो वही मामले में पूर्व भैसज संघ अध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी हरि गोविंद बोहरा ने भी गहरी नाराजगी जताई है।