


MP में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को जहां इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। छतरपुर जिले के खजुराहो में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। ग्वालियर और नौगांव में भी पारा 45 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने बारिश के साथ हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 39 शहरों में आंधी और बारिश का अलर्ट है, जबकि 3 जिले- रीवा, मऊगंज और उमरिया में रातें गर्म रहेंगी। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के बड़वानी, धार, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, बैतूल, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई।
17 मई को इन जिलों में बारिश
इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांर्ढुणा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में बारिश होगी।