"DMRC ने MapmyIndia के साथ साझेदारी की, अब मेट्रो यात्रियों को मिलेगा रीयल-टाइम अपडेट"
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को स्वदेशी डिजिटल मैपिंग और जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजी कंपनी मैपल्स मैपमाईइंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 01 नवंबर 2025
86
0
...

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को स्वदेशी डिजिटल मैपिंग और जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजी कंपनी मैपल्स मैपमाईइंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मैपल्स ऐप के जरिए रीयल-टाइम अपडेट देकर मेट्रो को यात्रियों के लिए और सुविधाजनक बनाना है।


इस साझेदारी के तहत, डीएमआरसी का मेट्रो डेटा मैपल्स ऐप में एकीकृत किया जाएगा, जिससे 3.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स आस-पास के स्टेशनों, रूट्स, किराए, ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी, लाइन चेंज और यात्रा का समय जैसी मेट्रो की रीयल-टाइम जानकारी एक नजर में प्राप्त कर सकेंगे।


डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने कहा कि इस एकीकरण से एनसीआर क्षेत्र में यात्रा सहज और कुशल हो जाएगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली मेट्रो इनोवेशन और तकनीक के माध्यम से यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सहयोग यात्रियों को बेहतर योजना बनाने, आसानी से नेविगेट करने और समय बचाने में मदद करेगा।”


मैपमाईइंडिया के सह-संस्थापक, प्रबंध निदेशक और समूह अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि इस साझेदारी से जल्द ही मैपल्स ऐप पर मल्टी-मॉडल परिवहन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डीएमआरसी डेटा के एकीकरण से दिल्ली-एनसीआर में यात्रा तेज, स्मार्ट और निर्बाध हो जाएगी। हमें विश्वस्तरीय, आत्मनिर्भर टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम के निर्माण के भारत के दृष्टिकोण में योगदान देने पर गर्व है।”


यह पहल मैपल्स के एडवांस ट्रैफिक और पब्लिक एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से पारदर्शिता और जनभागीदारी को भी बढ़ावा देगी। इस सुविधा के साथ, उपयोगकर्ता न केवल मेट्रो यात्रा अपडेट प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि आस-पास की सरकारी सेवाओं का पता लगा सकेंगे और अपने स्मार्टफोन से सीधे भीड़भाड़, दुर्घटनाओं या जलभराव जैसी नागरिक और ट्रैफिक समस्याओं की रिपोर्ट कर सकेंगे।


यह जानकारी रीयल-टाइम में संबंधित अधिकारियों के साथ साझा की जाएगी, जिससे उन्हें त्वरित प्रतिक्रिया देने और ट्रैफिक को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिलेगी। यह प्लेटफॉर्म सड़क दुर्घटनाओं के बारे में अलर्ट भी भेजेगा, जिससे आपातकालीन सेवाओं को तेजी से कार्रवाई करने और दिल्ली-एनसीआर की सड़कों को यात्रियों के लिए सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।


यह साझेदारी भारत के राजधानी क्षेत्र के लिए एक स्मार्ट और अधिक कनेक्टेड सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क बनाने की दिशा में एक और कदम है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Ramakant Shukla
ISRO ने बाहुबली रॉकेट से स्पेस में भेजी नेवी की सैटेलाइट,भारत की ये ‘आंख’ रखेगी हर दुश्मन पर नजर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। रविवार, 2 नवंबर 2025 को इसरो ने 4,410 किलोग्राम वजनी संचार सैटेलाइट CMS-03 (GSAT-7R) को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया। यह सैटेलाइट भारतीय नौसेना की अब तक की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट है। इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया।
13 views • 58 minutes ago
Sanjay Purohit
दुनियाभर में बजा भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का डंका
भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का डंका एक बार फिर पूरी दुनिया में बजा है। भारतीय रिजर्व बैंक की नई रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में विदेशी निवेश (FDI) का प्रवाह और मजबूत हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी निवेशकों के लिए भारत आज भी एक ‘हॉटस्पॉट’ बना हुआ है।
30 views • 6 hours ago
Ramakant Shukla
आधार कार्ड अपडेट करना अब हुआ और भी आसान, घर बैठे करें सभी जरूरी सुधार
आधार कार्डधारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब आधार अपडेट करवाने के लिए न लंबी कतार में लगने की जरूरत है और न ही किसी सेवा केंद्र के चक्कर लगाने की।
26 views • 7 hours ago
Ramakant Shukla
पीएम मोदी ने देश के पहले डिजिटल ट्राइबल संग्रहालय का किया लोकार्पण
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूज़ियम शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह‑जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण किया।
105 views • 2025-11-01
Ramakant Shukla
आंध्रप्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 की मौत
आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को एकादशी के दौरान भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो गई। जिनमें 8 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। वहीं, 25 से अधिक घायलों का इलाज जारी है।
94 views • 2025-11-01
Sanjay Purohit
विदेशी बाजारों में बढ़ रही भारत की पकड़, सामने आए चौंका देने वाले आंकड़े
2025 की पहली छमाही में भारतीय निर्यात परिदृश्य में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अमेरिका द्वारा 50% तक के भारी आयात शुल्क लगाए जाने के बाद भारतीय निर्यातकों ने अपनी दिशा बदल ली। पहले जहां अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार हुआ करता था, अब निर्यातक एशिया, यूरोप और मध्य पूर्व के नए देशों की ओर रुख कर रहे हैं।
119 views • 2025-11-01
Sanjay Purohit
प्रेम वासना नहीं- सुप्रीम कोर्ट ने पॉक्सो के दोषी को किया बरी
सुप्रीम कोर्ट ने एक युवा जोड़े को बड़ी राहत दी है। लड़की के नाबालिग होने पर लड़के को पॉस्को एक्ट के तहत 10 साल की सजा हुई थी। कोर्ट ने कहा कि यह वासना का नहीं, प्यार का मामला है। लड़के को बरी कर दिया गया है। यह जोड़ा शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है।
115 views • 2025-11-01
Sanjay Purohit
बैंकिंग सेक्टर में बड़ा भूचाल: भारत के 4 बड़े बैंक होने वाले हैं खत्म
भारत के बैंकिंग परिदृश्य में एक और मेगा बदलाव आने वाला है। सरकार छोटे सरकारी बैंकों को बड़े बैंकों में विलीन करने की तैयारी कर रही है। नीति आयोग की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया जा रहा है, जिसका मकसद बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करना और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।
79 views • 2025-11-01
Sanjay Purohit
ब्रह्माकुमारी संस्था के मंच से पीएम मोदी बोले- मुझे आपकी शक्ति का अंदाजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवा रायपुर के सेक्टर-20 में नवनिर्मित ब्रह्माकुमारी संस्थान के भव्य शांति शिखर रिट्रीट सेंटर ‘एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का उद्घाटन किया। डेढ़ एकड़ में फैले इस शांति शिखर ध्यान केंद्र के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहे।
98 views • 2025-11-01
Sanjay Purohit
PM किसान योजना: आज खत्म हो सकता है करोड़ों किसानों का इंतजार!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर साल किसानों को इस योजना के तहत 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में 2,000-2,000 रुपये करके उनके बैंक खातों में भेजी जाती है।
136 views • 2025-11-01
...