महाकुंभ में कौन हैं इंदौर की नेचुरल ब्यूटी
महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का माला बेचने गईं इंदौर की लड़कियां छा गई हैं। लड़की का नाम मोनालिसा है। वह मेलों में माला बेचने का काम करती है।

Sanjay Purohit
Created AT: 17 जनवरी 2025
6215
0
इंदौर, महाकुंभ 2025 में मध्य प्रदेश की लड़कियों का बोलबाला है। कुछ दिन पहले महाकुंभ से भोपाल की हर्षा रिछारिया चर्चा में आई थीं। अब इंदौर की रहने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से महाकुंभ में छा गई हैं। महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिस सोशल मीडिया पर छा गई हैं, उनकी खूबसूरत आंखों की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मोनालिसा के साथ महाकुंभ में सेल्फी लेने वाले लोग तो सोशल मीडिया पर उनकी तुलना ऐश्वर्या और कैटरीना से कर रहे हैं।
खूबसूरत आंखों वाली लड़की बेच रही रुद्राक्ष
कत्थई आंखों वाली लड़की ने लोगों को दीवाना बना दिया है। वह इंदौर से महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का माला बेचने गई है। अन्य लड़कियों के साथ यह घूम-घूम कर महाकुंभ में माला बेच रही है। माला खरीदने आने वाले लोग मोनालिसा के साथ सेल्फी जरूर ले रहे हैं। हर कोई मोनालिसा की खूबसूरत आखों की तारीफ कर रहे हैं।इंदौर की रहने वाली है मोनालिसा
मोनालिसा इंदौर की रहने वाली है। वह अपने बहन के साथ रुद्राक्ष का माला बेचती है। देश के अलग-अलग मंदिरों के बाहर मोनालिसा माला बेचने का काम करती है। वह प्रयागराज महाकुंभ में भी माला बेचने गई है। मोनालिसा जहां भी दिखती है महाकुंभ के अंदर उसके पीछे भीड़ जमा हो जाती है। कुछ वीडियो में मोनालिसा कह रही है कि महाकुंभ में आए साधु संत ही ज्यादा माला खरीदते हैं।हर जगह मेला में माला बेचने जाती है मोनालिसा
इंदौर के आसपास के जानकारों का कहना है कि माला बेचने का काम बंजारा समाज की महिलाएं और लड़कियां करती हैं। ये अलग-अलग जगहों पर घूमकर ऐसा काम करती हैं। वहीं, मोनालिसा ने भी कहा कि हमलोग अलग-अलग जगहों पर माला बेचने जाते हैं।ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम