


इस साल का गूगल का सबसे बड़ा डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2025 अब दूर नहीं. जिन लोगों को टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी है उनके लिए ये इवेंट अक्सर खास होता है. इस बिग कॉन्फ्रेंस में एंड्रॉयड 16 के साथ गूगल के एआई मॉडल जेमिनी से जुड़े कई अपडेट का खुलास किया जा सकता है. इसके अलावा, गूगल क्रोम, गूगल सर्च और यूट्यूब को लेकर भी बड़ा ऐलान सामने आ सकता है. बीते दिनों में गूगल ने द एंड्रॉयड शो नाम से एक प्रोग्राम किया था. इसमें गूगल ये यूजर्स की सुविधा के लिए कई फीचर्स शुरू किए हैं. गूगल I/O 2025 की कॉन्फ्रेंस 20 और 21 मई को की जाएगी. इसकी शुरुआत 20 मई को रात 10:30 बजे से की जाएगी. ये आयोजन कैलिफोर्निया के शोरलाइन एम्फीथिएटर में किया जाएगा.
Google I/O 2025 का लाइव कहां देखें?
अगर आप गूगल I/O 2025 को फ्री में ऑनलाइन लाइव देखना चाहते हैं तो आप आसानी से देख सकते हैं. गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसको लाइव स्ट्रीम किया जाने वाला है. आप पहले ही सब्सक्राइब और नोटिफाई मी पर क्लिक कर के रख सकते हैं.
Google I/O 2025 में खास
गूगल I/O 2025 में कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठा सकती है. एंड्रॉयड 16 के नए फीचर, जेमिनी AI में होने वाले अपग्रेड शामिल हैं. इसके अलावा गूगल अपने एक्सआर हेडसेट के बारे में भी रिवील कर सकता है. अगर गूगल के एक्सआर हेडसेट ने मार्केट में एंट्री कर ली तो एपल से कड़ी टक्कर होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इस हेडसेट को सैमसंग के साथ मिलकर तैयार कर रही है.