लक्सर तहसील क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी गांव मे सरकार जनता के द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अधिकांश शिकायतें सरकारी राशन न मिलने की ओर कुछ शिकायतें गांव में लगे पेयजल विभाग की पाइपलाइन लीकेज हो रहे हैं जिसकी वजह से गांव की सड़कों पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है। इस पानी से गांव में तरह-तरह की बीमारी पनप सकती है वहीं शिविर में पहुंचे लक्सर उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने लोगों को सरकार की हर योजनाओं की जानकारी दी है।
लक्सर उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल ने बताया कि सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत लक्सर के हबीबपुर कुड़ी गांव में जनता दरबार लगाया है। यहां पर सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद है यहां के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर आ रहे हैं मौके पर जो हमें शिकायत मिली है खाद्य विभाग के संबंधित है। जिसमें सरकारी का राशन मिलता है उसके संबंधित शिकायत है और कुछ शिकायते पेयजल विभाग की पाइपलाइन की लीकेज होने की है उनके जो यहां पर अधिकारी आए हैं उनको तुरंत इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
यहां पर जितने भी अधिकारी हैं अपने विभाग की सरकार द्वारा जितनी योजनाएं चलाई जा रही है। सभी ग्रामीणों को बता रहे हैं उनसे हम यह निवेदन कर रहे हैं जो भी सरकार की योजनाओं के लाभ है उन योजनाओं का लाभ उठाएं। लक्सर उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल ने यह भी कहा है कि जनता के लिए लक्सर तहसील का गेट 24 घंटे खुला है कभी भी पीड़ित व्यक्ति तहसील आकर शिकायत कर सकता है।