हरिद्वार में रोड़ी बेल वाला पार्किंग में देवभूमि रजत उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह रजत जयंती पर्व उत्तराखंड की उपलब्धियों और संकल्पों का प्रतीक है। धामी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राज्य का निर्माण किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस सपने को साकार करने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ हर गांव, हर परिवार तक पहुँच रहा है।
मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्वक पूरे हो। मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी भीड़ से पूरा क्षेत्र उत्सवमय माहौल में डूब गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 वर्षों की यह यात्रा उत्तराखंड के गौरव, परिश्रम और संकल्प की प्रतीक है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।