आज जबलपुर दौरे पर रहेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल
मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष व बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल आज, 19 जुलाई को संस्कारधानी जबलपुर के दौरे पर रहेंगे।


Richa Gupta
Created AT: 9 hours ago
71
0

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष व बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल आज, 19 जुलाई को संस्कारधानी जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और संगठन की रणनीति को मजबूत करेंगे।
इस तरह रहेगा कार्यक्रम
- दोपहर 2:10 बजे: अंधमुख बधिर बायपास चौराहा से शुरू होने वाली भव्य स्वागत रैली में शामिल होंगे, जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह चरम पर होगा।
- शाम 4:00 बजे: मानस भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें संगठन की मजबूती और आगामी योजनाओं पर चर्चा होगी।
- रात 8:30 बजे: पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री बेनर्जी के निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी सक्रियता और फीडबैक लेंगे।
- रात 9:00 बजे: पूर्व सांसद श्री रविनंदन सिंह के निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
- रात 9:30 बजे: पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री राकेश सिंह के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर संगठन की रणनीति और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम