भारत या दक्षिण अफ्रीका? कौन रचेगा इतिहास, विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल आज
आखिरकार वह ऐतिहासिक दिन आ ही गया है, जब 25 वर्षों बाद विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलने जा रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा।यह रोमांचक मुकाबला मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।
Ramakant Shukla
Created AT: 02 नवंबर 2025
476
0
आखिरकार वह ऐतिहासिक दिन आ ही गया है, जब 25 वर्षों बाद विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलने जा रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को आखिरी नया चैंपियन 2000 में मिला था, तब न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल हराया था। इतना ही नहीं, 52 साल के टूर्नामेंट इतिहास में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल का हिस्सा भी नहीं हैं। 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लैंड चैंपियन भी बनी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम