महिला विश्व कप 2025 में आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला नवी मुंबई में खेला गया, जहां भारतीय महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य के जवाब में हरमनप्रीत की सेना ने शानदार खेल दिखाया। आपको बता दें कि, भारत की ओर से जेमिमा ने शतक जड़ा और कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की अहम साझेदारी की। इस मजबूत साझेदारी के दम पर भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। अब फाइनल में हरमन ब्रिगेड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. फाइनल 2 नवंबर (रविवार) को इसी मैदान पर खेला जाना है।
जेमिमा रॉड्रिग्ज वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बनीं। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की। आरको बता दें कि, विमेंस वनडे में भारत ने सबसे बड़ा रन चेज कर लिया। टीम ने 339 रन के टारगेट को 48.3 ओवर में बनाकर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ लीग मैच में 330 रन का टारगेट चेज किया था।
आपको बता दें कि, महिला विश्व कप 2025 में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से नवी मुंबई में हो रहा है। इस अहम मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 115 गेंदों में शतक जड़ा है। इसके बाद भी वह अपने बल्लेबाजी की धार को यूही कायम रखे रखी और नबाद 127 रन बनाएं और टीम इंडिया को जीत दिला के ही मानीं।