महिला विश्व कप 2025 में आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला नवी मुंबई में खेला गया, जहां भारतीय महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य के जवाब में हरमनप्रीत की सेना ने शानदार खेल दिखाया। आपको बता दें कि, भारत की ओर से जेमिमा ने शतक जड़ा और कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की अहम साझेदारी की। इस मजबूत साझेदारी के दम पर भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। अब फाइनल में हरमन ब्रिगेड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. फाइनल 2 नवंबर (रविवार) को इसी मैदान पर खेला जाना है।
सचिन ने दी इंडिया टीम को बधाई
शानदार जीत! 🇮🇳शाबाश JemiRodriguesऔर ImHarmanpreet आगे से नेतृत्व करने के लिए। श्री चरणी और Deepti_Sharma आपने गेंद से खेल को जीवंत बनाए रखा।तिरंगा ऊँचा फहराते रहो।
यह जीत हिम्मत, भरोसे और जुनून का सच्चा प्रदर्शन है
भारतीय महिला टीम के शानदार प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी इस जीत पर दिल छूने वाला पोस्ट लिखा है। किंग कोहली ने X पर लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वी पर हमारी टीम की क्या ही शानदार जीत रही. लड़कियों ने जबरदस्त रन-चेज किया और बड़े मैच में जेमिमा ने शानदार प्रदर्शन किया। यह जीत हिम्मत, भरोसे और जुनून का सच्चा प्रदर्शन है। बहुत बढ़िया खेली टीम इंडिया।