इंदौर के केट रोड स्थित एक केमिकल गोदाम में देवउठनी ग्यारस की शाम भयावह हादसा हो गया। पूजा के दौरान जलाए गए दीपक से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक घटना में दो महिला कर्मचारी जिंदा जल गईं, जबकि अन्य कर्मचारियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दीपक से साड़ी में लगी आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवउठनी ग्यारस के अवसर पर गोदाम परिसर में पूजा चल रही थी। इसी दौरान एक महिला कर्मचारी ने दीपक जलाया। अचानक उसकी साड़ी में आग लग गई, जिससे वह घबराकर मदद के लिए चिल्लाने लगी। गोदाम में रखे केमिकल और ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैल गई और कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिर गई। आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।