


कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक भीषण सड़क हादसा हुआ। गणेश विसर्जन में शामिल श्रद्धालुओं को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार यह हादसा नेशनल हाईवे-373 पर उस वक्त हुआ जब ट्रक चालक एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठा। ट्रक अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं की भीड़ में जा घुसा। हादसे में ट्रक ड्राइवर को भी चोटें आईं और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
हासन के एसपी ने जानकारी दी कि 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि इलाज के दौरान 3 और घायलों ने दम तोड़ दिया।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
इस हादसे में घायल हुए 25 लोगों में से 18 को हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य 7 घायलों का इलाज जिले के निजी अस्पतालों में किया जा रहा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।