बुंदेलखंड को एक और नई सुविधा मिलने जा रही है। 7 नवंबर से वाराणसी और खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगेगी। रेलवे ने इसका आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है। पहले इसका टाइम टेबल जारी किया गया था, लेकिन ट्रेन की शुरूआत की तारीख घोषित नहीं की गई थी। अब यह भी पुष्टि हो गई है कि 7 नवंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से खजुराहो और वाराणसी के बीच चलेगी।
ट्रेन मार्ग: खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
समय सारिणी
खजुराहो → वाराणसी (01026)
प्रस्थान: खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे (15:20)
आगमन: वाराणसी 11:00 बजे (23:00)
वाराणसी → खजुराहो (01028)
प्रस्थान: वाराणसी से सुबह 6:10 बजे (06:10)
आगमन: खजुराहो 1:10 बजे (13:10)
441 किलोमीटर की दूरी ट्रेन लगभग 7.5 घंटे में तय करेगी, जो मौजूदा समय से काफी कम है।