


छत्तीसगढ़ में गर्मी और उमस से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 11 जून से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां तेज होंगी। वहीं 15 जून के आसपास पूरे राज्य में व्यापक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ 58 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर में सक्रिय है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण गंगेटिक पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा के ऊपर 1.5 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। यह दोनों ही परिस्थितियां छत्तीसगढ़ में मानसूनी बादलों के सक्रिय होने का संकेत दे रही हैं।
10 जून को हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार
राज्य में 10 जून को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज हवा और आंधी के साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है। हालांकि अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।