मध्यप्रदेश के 20 जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी, उज्जैन और ग्वालियर भी शामिल
मध्यप्रदेश में मानसून की द्रोणिका के गुजरने और अवदाब क्षेत्र बने रहने के कारण प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है। उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे में विशेष रूप से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। छतरपुर जिले में इस दौरान 310 मिलीमीटर (12.2 इंच) बारिश हुई, जो इस सीजन में 24 घंटे में सबसे अधिक है।


Ramakant Shukla
Created AT: 9 hours ago
71
0

मध्य प्रदेश में मानसून की द्रोणिका के गुजरने और अवदाब क्षेत्र बने रहने के कारण प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है। उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे में विशेष रूप से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। छतरपुर जिले में इस दौरान 310 मिलीमीटर (12.2 इंच) बारिश हुई, जो इस सीजन में 24 घंटे में सबसे अधिक है।मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आज ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और रीवा संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, श्योपुर, भिंड, रीवा, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, सतना, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर और नीमच — में आज तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
पिछले दिन शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बारिश का वितरण इस प्रकार रहा: शिवपुरी में 36, गुना और ग्वालियर में 33, श्योपुर में 29, नौगांव में 28, दतिया में 14, पचमढ़ी में 8, जबलपुर और टीकमगढ़ में 5, खजुराहो में 4, सिवनी में 3 और मलाजखंड में 2 मिलीमीटर बारिश हुई।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम