महेश्वर–मांडू की पहचान अब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर, MP पर्यटन बोर्ड की नई पहल
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के विश्वस्तरीय पर्यटन अनुभवों को बढ़ावा देने और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के बीच महेश्वर एवं मांडू जैसे ऐतिहासिक स्थलों को प्रमुखता से स्थापित करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पर्यटक गाइड संघ (आरटीजीए) दिल्ली का एक अध्ययन दौरा एवं प्रोफेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 4 hours ago
46
0
...

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के विश्वस्तरीय पर्यटन अनुभवों को बढ़ावा देने और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के बीच महेश्वर एवं मांडू जैसे ऐतिहासिक स्थलों को प्रमुखता से स्थापित करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पर्यटक गाइड संघ (आरटीजीए) दिल्ली का एक अध्ययन दौरा एवं प्रोफेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में 30 से अधिक अनुभवी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित गाइड्स भाग ले रहे हैं, जो भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। इस ट्रिप में शामिल गाइड्स कई अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में निपुण हैं। दिल्ली लौटने के बाद वे विदेशी पर्यटकों को भोपाल, मांडू और महेश्वर के पर्यटन स्थलों से परिचित कराएंगे, जिससे इन धरोहर स्थलों की वैश्विक पहचान मजबूत होगी।


पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हम धरोहर संरक्षण और पर्यटन विकास को साथ लेकर चल रहे हैं, जिससे मध्यप्रदेश को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाया जा सके। इस भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से अनुभवी गाइड्स जब इन स्थलों की गहराई से जानकारी लेकर इन्हें अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों तक पहुंचाएंगे, तो निश्चित ही प्रदेश का पर्यटन और अधिक सशक्त होगा।


अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति, गृह एवं धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व और प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि महेश्वर और मांडू जैसे धरोहर स्थल मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के अनमोल रत्न हैं। आरटीजीए दिल्ली के अनुभवी गाइड्स जब इन स्थलों का गहराई से अध्ययन करेंगे, तो वे इन्हें और प्रभावशाली तरीके से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के बीच प्रस्तुत कर पाएंगे। यह पहल प्रदेश के पर्यटन को वैश्विक पहचान दिलाने और मध्यप्रदेश को भारत का प्रमुख हेरिटेज डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगी।


दर्शनीय स्थलों का भ्रमण


अध्ययन दौरे की शुरूआत 14 सितंबर को आरटीजीए के प्रतिनिधियों के दिल्ली से भोपाल आगमन के साथ हुई। उन्होंने भोपाल में ताज–उल–मस्जिद, कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, बिरला म्युजियम और भारत भवन का भ्रमण किया। सोमवार, 15 सितंबर को प्रतिनिधि मांडू के लिए रवाना हुए। मांडू पहुंचकर उन्होंने रानी रूपमति महल, बाज बहादुर महल, जहाज महल, होशंगशाह का मकबरा, नीलकंठ महादेव मंदिर आदि का भ्रमण किया। मंगलवार, 16 सितंबर को वे मांडू से महेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। महेश्वर में प्रतिनिधि अहिल्या फोर्ट, घाटों, होम स्टे, पर्यटक सुविधा केंद्र आदि प्रमुख पर्यटन स्थलों का अवलोकन करेंगे। 18 सितंबर को सभी प्रतिनिधि दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। पुरातत्व विभाग के उपसंचालक श्री प्रकाश परांजपे, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सब-कनज़र्वेशन ऑफिसर श्री प्रशांत पाटनकर तथा पुरातत्वविद् डॉ. देवी प्रसाद पांडे ने प्रतिनिधियों को प्रदेश की धरोहरों की ऐतिहासिक एवं संरचनात्मक महत्ता पर विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Sanjay Purohit
इंदौर के बाद अब जबलपुर के अस्पताल में चूहों का आतंक
जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मानसिक रोग विभाग में भर्ती दो मरीजों को चूहों ने कुतर दिया, जिससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है। इंदौर में नवजातों के साथ हुई घटना के बाद, इस घटना ने मरीजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
6 views • 5 minutes ago
Sanjay Purohit
500 करोड़ में बना भोपाल का 5वा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 500 करोड़ की लागत से बने निशातपुरा रेलवे स्टेशन को बने हुए 2 साल से ऊपर हो गए हैं। अभी तक यह रेलवे स्टेशन यात्रियों के इंतजार में तरस रहा है। इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं के इंतजाम हैं। बावजूद इसके अभी तक यह शुरु नहीं हो पाया है।
9 views • 15 minutes ago
Ramakant Shukla
सतना, रायसेन समेत 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश में गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर वर्षा का सिलसिला बना हुआ है। सोमवार शाम 5:30 बजे तक कई जिलों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई।
9 views • 15 minutes ago
Sanjay Purohit
बाणसागर में हाथियों का तांडव, शहडोल-रीवा मार्ग रहा बंद
शहडोल के बाणसागर क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात करीब 8 बजे एक हाथी अपने बच्चे के साथ शहडोल-रीवा मार्ग पर आ गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने तुरंत मार्ग को बंद करवा दिया।
37 views • 30 minutes ago
Sanjay Purohit
बाबा श्री महाकाल की भस्म आरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब
अश्विन मास कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर आज मंगलवार सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्त देर रात से ही लाइन में लगकर अपने इष्ट देव बाबा महाकाल के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
39 views • 48 minutes ago
Sanjay Purohit
बढ़ा दी गई समय-सीमा, अब 2028 तक लगेंगे ‘स्मार्ट मीटर’
बिजली के स्मार्ट मीटर की स्थापना की समय सीमा 2028 तक बढ़ा दी है। सिटी सर्कल में तय लक्ष्य के अनुसार इस समय सीमा में 80 हजार स्मार्ट मीटर और स्थापित करना बाकी है।
41 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
दिवाली पर इन शहरों में नहीं जला सकेंगे पटाखे, NGT की गाइडलाइन
MP के जिन शहरों में वायु गुणवत्ता खराब रहेगी वहां दीपावली पर पटाखे चलाने की अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि जांच वायु गुणवत्ता मध्यम रहेगी, वहां ग्रीन पटाखों की अनुमति रहेगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की गाइडलाइन प्रभावी रहेगी। ट्रिब्यूनल ने अपीलें खारिज कर दी है। इसके तहत बेरियम वाले और लड़ी वाले पटाखों की बिक्री-उपयोग प्रतिबंध रहेगा।
43 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
सिंघार ने कमलेश्वर पटेल के बयान से किया किनारा, कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर दिया ये जवाब
मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने शहडोल में बयान देते हुए कमलेश्वर पटेल के बयान से किनारा कर लिया। मीडिया ने जब उनसे संगठन को लेकर कमलेश्वर पटेल के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया पूछी, तो सिंगार ने साफ कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और इस पर वह कुछ भी टिप्पणी नहीं करेंगे।
43 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आदिवासी अंचलों में एक्टिव हुए सिंघार
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी अंचलों का दौरा तेज कर दिया है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार शहडोल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे।
49 views • 1 hour ago
Sanjay Purohit
कूनो नेशनल पार्क से दुखद खबर! मादा चीता शावक की मौत से हड़कंप!
श्योपुर से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है । श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को एक और झटका लगा है। नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला के एक मादा शावक की मौत हो गई है।
46 views • 2 hours ago
...