दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सोमवार तड़के अचानक बर्फीला तूफान आ गया। इससे 1000 से ज्यादा पर्वतारोही फंस गए। ज्यादातर पर्वतारोही पूर्वी तिब्बती हिस्से में फंसे हुए हैं। टीम ने इमरजेंसी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक 350 पर्वतारोहियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। सैकड़ों पर्वतारोहियों में से महज करीब 200 पर्वतारोही ही रेस्क्यू टीम के संपर्क में हैं। टीम उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाने में लगी है।
चीन के सबसे ज्यादा पर्यटक
बता दें कि चीन में इन दिनों 8 दिन का राष्ट्रीय अवकाश होता है। इसके चलते ज्यादातर पर्यटक माउंड एवरेस्ट पर चढ़ाई करने आते हैं। बर्फीले तूफान में सबसे ज्यादा चीनी पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है। चीन ने पर्यटक कर्मा घाटी में ट्रेकिंग के लिए पहुंचे थे। यह घाटी माउंट एवरेस्ट के पूर्वी कांगशुंग की ओर जाती है।
सबसे सुरक्षित मौसम में आफत
चीन की स्टेट मीडिया ने बताया कि हिमालयन रीजन में इस मौसम में बर्फीले तूफान का आना बहुत दुर्लभ है। समान्य तौर पर यह ट्रेकिंग के लिए सबसे सुरक्षित मौसम माना जाता है। हालांकि पिछले सप्ताह ही तिब्बती क्षेत्र में भारी बर्फबारी और बारिश हुई थी। इसके चलते ट्रेकिंग मुश्किल हो गई थी।