मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को खजुराहो स्थित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में 11 जिलों की 12 स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। निर्णय के अनुसार, नीमच जिले के भादवामाता उप-स्वास्थ्य केंद्र को 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विकसित किया जाएगा। वहीं, शाजापुर जिले के मक्सी में स्थित 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। इसी तरह, उज्जैन के जीवाजीगंज और खंडवा के ओंकारेश्वर स्थित 20 बिस्तरीय सिविल अस्पतालों का विस्तार कर उन्हें 50 बिस्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा।
इसके अलावा, पन्ना के अजयगढ़, खरगौन के महेश्वर, सिंगरौली के देवसर और रीवा के हनुमना क्षेत्रों में स्थित 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 50 बिस्तरीय सिविल अस्पतालों में परिवर्तित किया जाएगा। बड़े उन्नयन कार्यों में बैतूल के भीमपुर, सिंगरौली के चितरंगी और अनूपपुर के कोतमा के 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 100 बिस्तरीय सिविल अस्पतालों में अपग्रेड करना शामिल है। साथ ही, सागर जिले के बीना में 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल को विस्तारित कर 100 बिस्तर क्षमता तक किया जाएगा।
इन संस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए मंत्रि-परिषद ने 345 नियमित पदों और 3 संविदा पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी है। इसके अतिरिक्त, 136 कर्मचारियों की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी। पूरी प्रक्रिया पर कुल 27 करोड़ 17 लाख रुपये का वार्षिक व्यय अनुमानित है।