एमपी में लाड़ली बहनों के बैंक अकाउंट में पहली बार 1500 रुपये, सीएम डॉ. मोहन यादव ने जारी की 30वीं किस्त
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सिवनी के पॉलीटेक्निक मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 30वीं किस्त के रूप में 1857 करोड़ रुपये भेजे। इस बार लाड़ली बहनों के खाते में पहली बार 1500 रुपये आए हैं। इससे पहले उन्हें 1250 रुपये मिलते थे। सरकार ने इस राशि में 250 रुपये की बढ़ोतरी का निर्णय हाल ही में कैबिनेट बैठक में लिया था।
Ramakant Shukla
Created AT: 3 hours ago
75
0
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सिवनी के पॉलीटेक्निक मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 30वीं किस्त के रूप में 1857 करोड़ रुपये भेजे। इस बार लाड़ली बहनों के खाते में पहली बार 1500 रुपये आए हैं। इससे पहले उन्हें 1250 रुपये मिलते थे। सरकार ने इस राशि में 250 रुपये की बढ़ोतरी का निर्णय हाल ही में कैबिनेट बैठक में लिया था।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 560.75 करोड़ रुपये के 114 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम