जल्द शुरू होंगी MP में राजनीतिक नियुक्तियां! प्रदेश अध्यक्ष ने बताया क्या हुई चर्चा?
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा संगठन और राज्य सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री राकेश सिंह शामिल हुए। बैठक में संगठन और सरकार के बीच तालमेल और समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
Ramakant Shukla
Created AT: 2 hours ago
56
0
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा संगठन और राज्य सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री राकेश सिंह शामिल हुए। बैठक में संगठन और सरकार के बीच तालमेल और समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि एसआईआर से जुड़े मुद्दों पर बात हुई,खंडेलवाल ने यह भी बताया कि बिहार चुनाव में गए कार्यकर्ताओं के अनुभव समेत कई चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का हिस्सा रही।
सूत्रों के अनुसार, राजनीतिक नियुक्तियों के साथ मंत्रियों के कामकाज पर भी बैठक में विचार हुआ।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम